पटना, मतगणना मे गड़बड़ी की आशंका को लेकर, रार्ष्टीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सचेत किया है।
रार्ष्टीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चैनलों के एग्ज़िट पोल को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।
तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं। संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।
राजद नेता ने राज्य में महागठबंधन की जीत का दावा किया और कहा कि एक्जिट पोल को खारिज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखे। गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।