लखनऊ, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि दुनिया में सबसे अच्छी विचारधारा अगर कोई है तो वह समाजवाद की विचार धारा है। मुलायम सिंंह समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है यह कभी बूढ़ी नहीं होगी । दुनिया में सबसे अच्छी विचारधारा समाजवाद की है जिसमें ऊंच-नीच, मर्द-औरत, काले-गोरे का भेदभाव नहीं है। उन्होने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता अपने आचरण व्यवहार से किसी को नाराज न करे। गरीबों, पिछड़ों की मदद करे। महिलाओं को सम्मान दें और उन्हें पार्टी से जोड़ें।”
बाद में पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ”कुछ लोग तोड़-फोड़ कर पार्टी को अलग थलग करने की कोशिश कर रहे हैं । हमें इसलिए पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाना है ।सपा के लिये आगामी लोकसभा चुनावों में प्रचार करने का इशारा करते हुये उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि ”मेरे कार्यक्रम मंडल स्तर तक लगाये जायें, मैं वहां जाऊंगा”
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसी स्थिति पैदा करें कि केन्द्र में कोई भी सरकार उनकी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बन सके । मुलायम ने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही हमें ऐसे हालात पैदा कर देने हैं कि कोई भी सरकार सपा के समर्थन के बिना नहीं बन सके ।