देश ‘मोदी-मेड’ त्रासदी से जूझ रहा है : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधते हुए है कहा कि भारत लगातार ‘मोदी-मेड’ त्रासदी से जूझ रहा है।

श्री गांधी जो अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया,“भारत लगातार मोदी-मेड त्रासदी से जूझ रहा है। भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं । जब गोदामों में जरूरत से ज्यादा अनाज है तो भारत सरकार इसकी अनुमति कैसे दे सकती है?”

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले श्री गांधी वैश्विक भुखमरी सूचकांक को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे थे। वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2020 में भारत 107 देशों की सूची में 94वें स्थान पर था। इस सूचकांक में भारत का स्थान नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी काफी नीचे है। श्री गांधी ने ट्वीट में लिखा था,“भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।”

Related Articles

Back to top button