Breaking News

गुजरात चुनाव की घोषणा न करने पर, चुनाव आयोग की मंशा पर उठने लगे सवाल

नयी दिल्ली, गुजरात विधान सभा के  चुनाव की घोषणा न करने पर, चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के चुनाव की घोषणा के साथ गुजरात में चुनाव की घोषणा न करने के लिए चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की है।

अमित शाह यह भी मानने को तैयार नही कि, बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप है..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला आखिरी मैच रद्द, सीरीज ड्रा 

पार्टी पोलित ब्यूरो ने आज जारी बयान में कहा कि यह बहुत हैरत की वाली बात है कि चुनाव आयोग ने कल हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की घोषणा तो की, लेकिन गुजरात विधानसभा के चुनाव की घोषणा नहीं की, जबकि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी में समाप्त हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी और गुजरात का २२ जनवरी को समाप्त हो रहा है।

चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को मिली मंजूरी, जानिये किन देशों के बीच खेला जायेगा पहला टेस्ट

मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी, देखिये पूरी सूची

पार्टी ने कहा कि आमतौर पर यह परम्परा रही है कि जब छह माह के भीतर राज्यों के चुनाव होने हों, तो उन राज्यों के चुनाव एक साथ कराये जाते हैं। लेकिन कल हिमाचल के चुनाव की घोषणा के बाद वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता तो लागू कर दी गईए पर गुजरात में यह लागू नहीं है।

इलैक्ट्रॉनिक व न्यू मीडिया पर नियामन के लिये, गठित हो सकता है तीसरा प्रेस आयोग…

हार्दिक पटेल के अारक्षण आंदोलन से घबड़ाई भाजपा सरकार ने, राजद्रोह सहित 235 मुकदमे लिये वापस

माकपा ने यह भी कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कल यह कहा कि गुजरात के चुनाव हिमाचल के चुनाव के नतीजे आने से पहले हो जायेंगे, यानी 18 दिसंबर से पहले होंगे । पार्टी ने यह भी कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश के चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू कर दी गयी, तो गुजरात के लिए भी इसे लागू किया जाना चाहिए था।

फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट- घाना से हार के साथ भारत का विश्वकप सफर समाप्त

निजी जासूसी- अब बढ़ता हुआ कारोबार, 50 हजार नये जासूसों की जरूरत..

कल चुनाव आयोग से संवाददाता सम्मेल्लन में यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात रैली के कारण वहां चुनाव की घोषणा नहीं की जा रही है, तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया।

सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक का शासनादेश जारी, जानिये क्या हो सकती हैं कार्यवाही ?

राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को, यूपी से मिली हरी झंडी