ध्वजारोहण कार्यक्रम में जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत

सूरत, गुजरात में सूरत जिले के मांडवी की ओर ध्वजारोहण कार्यक्रम में जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि अंकलेश्वर निवासी एवं मांडवी की उप तहसीलदार (स्थानीय नायब मामलतदार) सीमाबेन (34) और उनके पति संदीपभाई अ. वसावा (38) कार में घर से शनिवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने मांडवी की ओर जा रहे थे।

इस दौरान मांगरोल क्षेत्र में झंखवाव-वांकल रोड़ पर उनकी कार और एक डंपर के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में कार सवार सीमाबेन और उनके पति की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button