नयी दिल्ली , एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मीडिया के एक हिस्से द्वारा राजधानी में किसान आंदोलन में भाग लेने आये किसानों को “खालिस्तानी” और “देशद्रोही” बताए जाने की कड़ी निंदा की है और मीडिया से जिम्मेदार एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अनुरोध किया है ।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और महासचिव संजय कपूर द्वारा शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह चिंता व्यक्त की गई है कि मीडिया का एक हिस्सा किसानों को खालिस्तानी तथा देशद्रोही बता रहा है और उनके आन्दोलन को बदनाम कर रहा है। विज्ञपति में कहा गया है कि बिना किसी सबूत के किसानों पर इस तरह के आरोप लगाना उचित नहीं।यह पत्रकारिता की जिम्मेदारी और नैतिकता के खिलाफ है इसलिए मीडिया संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे खबर देते समय निष्पक्षता और संतुलन का पालन करें और अपने पूर्वाग्रह का पालन करें। वे किसी गलत और झूठे वृतांत का हिस्सा न बने और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखें।