कोरोना वायरस का खौफ चीन से उतरा, अब करेगा यह बड़ा खेल आयोजन

बीजिंग, कोरोना वायरस का खौफ चीन से उतर गया लगता है, क्योंकि शीघ्र ही वह बड़ा खेल आयोजन करने जा रहा है।

कोरोना वायरस के कारण स्थगित किए गए चीन सुपर लीग (सीएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट को जून के अंत में शुरु किया जा सकता है।

फीफा ने शुरु किया अभियान, फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कर रहे ये काम?

गुआंगझोउ आर एंड एफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुआंग शेनघुआ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 फरवरी से होना था लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) ने सीएसएल शुरु करने की नयी तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की है।

हुआंग ने बताया कि ताजा स्थिति को देखते हुए नए सत्र को जून के अंत में या जुलाई में शुरु कराया जा सकता है। अगर सीएसएल का इस समय शुरु किया जाता है तो इसके कार्यक्रम में कटौती नहीं की जाएगी।

वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज बने अखिलेश यादव, सरकार से की ये मांग ?

Related Articles

Back to top button