Breaking News

फीफा ने शुरु किया अभियान, फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कर रहे ये काम?

नयी दिल्ली, फीफा ने वी विल विन नामक अभियान शुरु किया है।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, फुटबॉल लीजेंड्स ब्राजील के पेले, अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना और फ़्रांस के जिनेदीन

जिदाने ने कोरोना योद्धाओं को इस महामारी के समय अपनी जान की परवाह नहीं कर लोगों की सेवा करने के लिए सलाम किया है।

संशोधित आयकर रिटर्न फार्म इस समय होगा जारी, करदाता उठायें से लाभ ?

वी विल विन नामक अभियान  के तहत भूटिया सहित अन्य 50 पूर्व फुटबॉलर तथा फुटबॉल खिलाड़ियों ने वीडियो जारी कर स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य पेशेवर लोगों की उनकी सेवा के लिए सराहना की है।

वीडियो में डेविड बैकहम, फाबियो कानावारो, इकेर कैसिलास, काका, गेरार्ड पीकू, राबर्टो कार्लोस, रोनाल्डो(ब्राजील), सर्जियो रामोस और मार्को वान बास्टन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इन कोरोना योद्धाओं को सलाम किया है।

फीफा ने बयान जारी कर कहा, “पूरी दुनिया में स्वास्थ्य से जुड़े स्टाफ अपने जीवन को खतरे में डाल कर लोगों की रक्षा कर रहे हैं। दुख की बात है कि इस दौरान कई स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी जान भी देनी पड़ी है।”

लॉकडाउन को देख ये अभिनेता खेती करने मे जुटा, दूसरों को भी कर रहा प्रेरित

बयान में कहा गया है, “ पुलिसकर्मी, दवाई दुकानदार, जरुरतमंद सामानों के दुकानदार, गोदाम, सार्वजनिक परिवहन और सुरक्षा से जुड़े लोग लोगों की मदद के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इन सभी लोगों को फुटबॉल धन्यवाद देता है और हम आपके इस कार्य को कभी नहीं भूलेंगे तथा आपका हमेशा समर्थन करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 20 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

अर्थव्यवस्था मे मंदी के कारण पेंशन को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया अपना नजरिया