नयी दिल्ली, विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार 64 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सात मई से एक सप्ताह तक कुल 64 उड़ानों के परिचालन की योजना बनायी है। इनमें अधिकतर उड़ानों का परिचालन सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी इकाई एक्सप्रेस एयर करेगी।
खाड़ी देशों से इन विशेष उड़ानों की शुरुआत की जायेगी। सात और आठ मई को इन देशों से यात्रियों को लाया जायेगा।
गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सरकार विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी। यात्रियों की सूची संबंधित देशों में स्थित भारतीय दूतावास तैयार करेंगे। यात्रा का खर्च यात्रियों को स्वयं वहन करना होगा