Breaking News

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने बतायी, अपनी पहली प्राथमिकता

जबलपुर,  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने आज कहा कि उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणाें की संख्या कम करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।
मुख्य न्यायाधीश श्री रफीक ने यहां उच्च न्यायालय में विधिवत तरीके से अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखा गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आम लोगों को सरल और सुलभ तरीके से न्याय मिले, यही उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा उच्च न्यायालय में भी लंबित प्रकरणों में कमी लाने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अदालतों में नियमित तौर पर सुनवायी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में वे अधिवक्ताओं के संगठनों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास करेंगे।