Breaking News

यूपी पर भी चक्रवात निसर्ग का असर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

लखनऊ,  अरब सागर में उठे चक्रवात निसर्ग का असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ सकता है.

लखनऊ मे अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अरब सागर में उठे चक्रवात निसर्ग का असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिल सकता है. तराई व मध्य यूपी के क्षेत्र में तेज बारिश के चेतावनी जारी की गई है.

उन्होंने बताया कि तूफ़ान अपने साथ जो नमी लेकर आएगा, उसके कारण बारिश के हालात बन रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी समेत प्रदेश भर में बारिश और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवा चल सकती है.

उन्होने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार से तीन दिन तक लखनऊ में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.बुधवार को आंशिक बादली छाई रहेगी और बारिश भी हो सकती है.