Breaking News

संक्रमित सिपाही की संक्रमित पुत्री ने किया एसा काम जीता मरीजों और डाक्टरों का दिल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना संक्रमित सिपाही की तीन वर्षीय पुत्री ने कोविड अस्पताल में डांस करके वहां मौजूद मरीजों और डाक्टरों का दिल जीत लिया।

रायपुरवा थाने में तैनात ट्रैफिक सिपाही और उसकी तीन वर्षीय पुत्री की रिपोर्ट पाजीटिव आयी थी जिसके बाद दोनो को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिता पुत्री को अगल बगल के बेड पर जगह दी गयी है जहां बच्ची अपने दिलकश अंदाज से हर किसी की हौसलाफजाई कर रही है।

इसी कड़ी में आज बच्ची ने बेड पर खड़े होकर एक गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगाये और खुद के साथ अन्य मरीजों का भी हौसला बढ़ाया। मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ के चेहरों पर भी मुस्कान आ गयी और उन्होने ताली बजाकर बच्ची के नृत्य की सराहना की।

कानपुर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे 14 पुलिसकर्मी अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें रायपुरवा थाने के सिपाही भी शामिल है। लक्षण के आधार पर सिपाही की पुत्री का नमूना भी भेजा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट पाजीटिव आयी है।