लखनऊ , प्रवासी श्रमिकों की बढ़ती आमद ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को हवा दे दी है। राज्य में अब तक मिले संक्रमण के कुल मामलों में करीब 23 फीसदी प्रवासी है।
पिछले 24 घंटो में राज्य के अलग अलग जिलों में कोविड-19 से पीड़ित आठ लोगों की मौत हो गयी। इस अवधि में संक्रमण के 229 नये मामले सामने आये जबकि अस्पताल में पहले से भर्ती 164 लोग स्वस्थ भी हुये। राज्य में अब तक 6724 मरीजों के नमूनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें 3824 स्वस्थ हो चुके है वहीं 177 काल कलवित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना की दो लाख 40 हजार 588 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें दो लाख 32 हजार नमूने निगेटिव मिले है वहीं 1574 की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। प्रवासी श्रमिकों को कड़ी जांच के बाद घर जाने को मिल रहा है। 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने के दौरान अब तक 56 हजार 990 संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी जिनमें 1725 कोरोना संक्रमित पाये गये। राज्य भर में नौ लाख से अधिक प्रवासियों के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पिछले 24 घंटे में फिरोजाबाद,बाराबंकी,सिद्धार्थनगर,संतकबीरनगर,अंबेडकरनगर,चित्रकूट में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गयी जबकि अलीगढ़ में इस बीमारी से दो लोग काल कलवित हो गये। राज्य में अब तक इस बीमारी से सबसे ज्यादा 33 मौते आगरा में हुयी है जबकि मेरठ में 22 और अलीगढ़ में 14 लोग असमय काल की आगोश में समा चुके है। कानपुर और मुरादबाद में 11-11,फिरोजाबाद में नौ,संतकबीरनगर में छह,नोएडा में पांच,वाराणसी,मथुरा झांसी और गोरखपुर में चार-चार,बस्ती,प्रयागराज,एटा और अयोध्या में तीन-तीन,बिजनौर,लखनऊ, गाजियाबाद, आजमगढ, बरेली, अंबेडकरनगर, जालौन,चित्रकूट,मैनपुरी, जौनपुर और बुलंदशहर में में दो-दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में सबसे अधिक सक्रिय 137 मरीज रामपुर में है जबकि नोएडा में 123,बाराबंकी में 119,मेरठ में 104,आगरा में 102,जौनपुर में 115 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती है।