यूं तय की 800 किलोमीटर की यात्रा, लाकडाउन मे जुगाड़ आया काम

लखनऊ,  पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है.

प्रेस एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पत्रकारों के लिए की ये मांग

लॉकडाउन के आज तीसरे दिन भी दिल को झकझोर देने वाली कई खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें भूखे प्यासे मजदूर अपने परिवार के साथ घर जाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं.

रिजर्व बैंक की राहत भरी घोषणा, लोन सस्ता, EMI मे राहत और भी बहुत कुछ

इसमें कुछ लोगों ने जुगाड़ सिस्टम भी अपनाया है. कहीं दूध के टैंक मे छुप के जाते लोग पकड़े गये तो कहीं मालगाड़ी पर लदे लोग नजर आये. एसे ही बिहार के मधुबनी के रहने वाले तीन लोगों ने साइकिल रिक्शे पर पुराने स्कूटर का इंजन लगाया और दिल्ली से घर जाने के लिए निकले. चंदौली मे कल रात लालू महतो, गोरे लाल महतो और उनके ही परिवार का एक और सदस्य चंदौली में हाइवे पर जाते मिले.

उन्होंने पुलिस को बताया कि जब लॉकडाउन के बाद रेल बसें बंद हो गईं और सीमाओं को सील कर दिया तो उन्होंने मंगलवार को दिल्ली से घर चले जाने का फैसला किया, क्योंकि उनके पास न तो खाना था और न ही पैसे बचे थे कि वे दिल्ली मे रूक जाते.

लाकडाउन के दौरान खेती किसानी का काम नहीं होगा प्रभावित

जब उनसे पूछा गया कि 800 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद क्या वे कुछ आराम करना चाहते हैं. इस पर एक ने कहा, ‘नहीं हम लोग थके नहीं हैं. हम आगे जाना चाहते हैं. कृपया हमें जाने दीजिए.

चंदौली जिला प्रशासन के ने उन्हें खाना दिया गया और आगे की यात्रा करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए उन्हे पास भी मुहैया करवाए हैं. इसके साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया है.

चार लाख बेघरों और गरीबों को भोजन खिलायेगी दिल्ली सरकार

Related Articles

Back to top button