Breaking News

कानपुर काण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार या आत्मसमर्पण: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को साफ करना चाहिए कि यह आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी।

उन्होंने कहा कि सरकार को उसके मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करना चाहिए जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।

श्री यादव ने गुरूवार को ट्वीटकर कहा “ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।”

गौरतलब है कि कानपुर में चौबेपुर क्षेत्र के विकरू गांव में गत दो जुलाई को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपने गिरोह के साथ मिलकर क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। पुलिस विकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिये दबिश देने गयी थी। पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहा था। पांच लाख के इमानी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल क्षेत्र से गुरूवार सुबह गिरफ्तार किया है।