हरदा, मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 133 पर पहुंच गया है।
जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने कल रात की स्थिति के अनुरूप यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 62 है, जिनका उपचार किया जा रहा है। 66 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं इनमें से पांच मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं।
जिले में 2908 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। डॉ नागवंशी ने बताया कि शनिवार को हरदा जिले के कुल 140 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से कुल 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।