यूएई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 106,229 हुई


दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1,096 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106,229 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार इस दौरान 1311 संक्रमित मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद कोरोना से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 97,284 पर पहुंच गया।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 445 पर पहुंच गई।