लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जबकि नये मामले मिलने की रफ्तार भी कम नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 685 नये मामले प्रकाश में आये है वहीं संक्रमण से पीड़ित 698 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस अवधि में हालांकि 12 मरीज मौत का शिकार भी बने।
राज्य में अब तक 15 हजार 506 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घरों को भेज दिया गया है वहीं संक्रमण से ग्रसित 672 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में फिलहाल 6650 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटो में गाजियाबाद में 70 नये मरीजों की पहचान की गयी वहीं नोएडा में 53 नये मरीज मिले। इसके अलावा वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 45 नये मामले प्रकाश में आये वहीं हापुड़ में 41,कानपुर में 38,लखनऊ में 24,झांसी में 22,चंदौली में 19,मेरठ में 13, आगरा में 18,जौनपुर में 17,फरूखाबाद में 13,शामली में 16,गोरखपुर में और अलीगढ़ में 17-17 और अयोध्या में दस नये मरीज पाये गये।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे अधिक 756 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि गाजियाबाद में 745, लखनऊ में 412,कानपुर में 348,हापुड़ में 244,मेरठ में 273,वाराणसी में 191,बुलंदशहर में 170 और आगरा में 123 मरीजों का इलाज चल रहा है।