पथलनथिट्टा, केरल में वकयार स्थित पॉपुलर फाइनेंस कंपनी के मालिक दफ्तर को बंद करके भूमिगत हो गए हैं, जिसके कारण निवेशकों का लगभग 2000 करोड़ रुपये डूबने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक के.जी. साइमन ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में कंपनी और उसके मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। उधर, कंपनी के मालिक ने अदालत में खुद को दिवालिया घोषित करने की याचिका दायर की है।
श्री साइम ने बताया कि पॉपुलर फाइनेंस का राज्यभर में और राज्य के बाहर 274 शाखाएं थी।
उन्होंने बताया कि कंपनी अच्छा काम कर रही थी, लेकिन अचानक वित्तीय संकट उत्पन्न हो जाने के कारण कंपनी डूब। उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिक रॉय थामस डेनियल तथा उसका पत्नी प्रभा ने दो सप्ताह पहले वायकर स्थिति कंपनी के रजिष्टर्ड दफ्तर को बंद करिया दिया और इसके बाद भूमिगत हो गये। बताया जा रहा है कि कंपनी में 1500 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश कर रखा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने निवेशों की शिकायत पर इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उधर, निवेशकों ने बताया कि कंपनी ने उन्हें पिछले महीने तक नियमित रूप से ब्याज का भुगतान कर रही थी।