हिंदू महासभा अध्यक्ष के हत्यारे के लिये पुलिस का बड़ा दांव, आप भी कर सकतें हैं सहायता

लखनऊ, विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्यारे के लिये पुलिस ने बड़ा दांव खेला है।
इसमे आप भी यूपी पुलिस की सहायता कर सकतें हैं।
विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या से जुड़े एक संदिग्ध का फोटो लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है।
इस व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा ।
इतना ही नही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
कोई भी व्यक्ति संदिग्ध के बारे में सूचना मोबाइल नंबर 9454400137 पर या मेल आईडी cplkw137@gmail.com पर दे सकता है।
हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की आठ टीमें लगाई गईं हैं।
वहीं, एसटीएफ की एक टीम भी इस कांड की गुत्थी सुलझाने में लगाई गई है।
रणजीत बच्चन की हत्या के वक्त साथ टहल रहे आदित्य कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या व हत्या
के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
रणजीत का शनिवार को जन्मदिन था। इस मौके पर ओसीआर मे कई परिचित व महासभा से जुटे लोग भी पहुंचे थे।
आदित्य के मुताबिक हमलावर ने मोबाइल छीनने के बाद रणजीत को पहली गोली मारी, जो उसके नाक के बाएं तरफ से सिर में चली गई।
वहीं भागते वक्त दूसरी गोली आदित्य को मारी, जो उसके बाएं हाथ में लगी। गोली लगते ही रणजीत वहीं ढेर हो गये।
आदित्य शोर मचाता हुआ वहां से भागा।