यूपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी, इसबार निशाने पर मुलायम सिंह यादव

लखनऊ, यूपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इसबार निशाने पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में तैयार हुए मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम अब बदल दिया गया है। अब मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हो गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद ने नए नाम से प्रमाणपत्र जारी किया है। कॉलेज के सभी दस्तावेज में अब नया नाम शामिल हो गया है।

मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने के राजनीतिक कारण देखे जा रहें हैं। कॉलेज की संचालक डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने जब कॉलेज की नींव रखी थी तब वह समाजवादी पार्टी की एमएलसी थीं। यूपी में योगी सरकार आने के बाद डॉ. सरोजनी अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गईं। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के नाम का मेडिकल कालेज उनके लिये सरदर्द था।

Related Articles

Back to top button