Breaking News

इस अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एम्स मे शुरू हुयीं, ओपीडी सेवाएं

नई दिल्ली,  अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ;एम्स  जो कि  पंजाब के बठिंडा मे स्थित है, मे ओपीडी सेवाओं का आज उद्घाटन किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत बादल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पांचवें चरण के तहत मंजूर अस्पताल के ओपीडी विभाग का उद्घाटन किया।

सभी ओपीडी विभाग सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक काम करेंगे। 925 करोड़ की लागत से यह परियोजना जून 2020 तक पूरी हो जाएगी।योजना 750 बिस्तरों वाले चिकित्सा संस्थान की है जो 177 एकड़ भूमि पर फैला है तथा इसमें 10 स्पेशियलिटी और 11 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे।

इसमें 16 अल्ट्रा मॉडर्न ऑपरेशन थियेटर होंगे। चिकित्सा महाविद्यालय की 100 सीट और नर्सिंग कॉलेज की 60 सीट होंगी। एमबीबीएस का पहला बैच इसी साल अस्थायी रूप से फरीदकोट के बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में शुरू किया जा चुका है क्योंकि बठिंडा एम्स कैंपस अभी निर्माणाधीन है।