बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज दोपहर से कई स्थानों पर तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गयी।
जिला मुख्यालय के अलावा मुलताई, पाथाखेड़ा, सारणी सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर सोयाबीन और मक्का फसल की कटाई और उड़ावनी का काम युद्ध स्तर पर जारी है। ऐसे वक्त पर बारिश होने से फसलों के गीली होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। यहां सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में रुक-रुक कर बारिश होने लगी।
इस बार जिले की औसत बारिश 1083.9 मिमी का आंकड़ा एक पखवाड़े पूर्व ही पूरा हो गया। जिले में अभी तक 1121.8 मिमी बारिश हो चुकी है।