यूपी के इस शहर में लॉक डाउन में किसी प्रकार की छूट नहीं

कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला प्रशासन ने साफ किया है कि नगर में दुकाने खुलने अथवा अन्य गतिविधियों की कतई इजाजत नहीं है और लाकडाउन के नियमों को अक्षरश: पालन किया जायेगा।

जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार को यूनीवार्ता से कहा कि कानपुर नगर में कोरोना पॉजिटिव के ज्यादा केस होने के चलते यहां दुकाने खोलना संभव नहीं है हालांकि तीन मई तक लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर डिलीवरी यथावत जारी रहेगी। जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि समाचार पत्रों में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का हवाला देते हुये खबर प्रकाशित हुयी थी जिसके बाद शहर में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी।

जिला प्रशासन ने भ्रम को दूर करते हुये कहा कि दुकान खोलने के नियम कानपुर नगर में लागू नहीं होते है। इसलिए लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें।

Related Articles

Back to top button