इन इलाकों में दो दिन बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि
February 29, 2020
नई दिल्ली, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में मौसम बिगड़ने के बाद इस असर दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ेगा और शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम शुक्रवार से फिर करवट ले सकता है। तीन दिन तक हल्की बारिश व ओलेे गिरने का अनुमान है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार बढ़ने से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।
पिछले साल सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इस साल गर्मी पूरे भारत में लोगों को परेशान करेगी। IMD के मुताबिक, इस साल पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश तक में मार्च से लेकर मई तक औसतन अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है।