दंपत्ति और बेटी का शव मिलने से मचा हड़कंप

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र में दंपत्ति और उनकी बेटी का शव अपने कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नसीराबाद क्षेत्र के बभनपुर गांव में पूरे दुबेनन मजरे बभनपुर निवासी सोनू दुबे शिव कुमार के घर में सुबह दूध देने आया तो वहां कोई दिखा। घर में आवाज लगाई लेकिन किसी ने कोई उत्तर नही दिया। कमरे से दुर्गंध आ रही थी। आस-पास के लोग पहुंचे तो घर के अंदर शिव कुमार, उसकी पत्नी तथा तीन बेटी अवनी का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर शव मिले। नसीराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

आई जी एस के भगत ने बताया कि कमरा चारों तरफ से बंद था। अंदर किसी के आने की संभावना नहीं है। घटना सम्भवतः सोमवार दिन की है। उन्होंने बताया कि मृतक शिवकुमार काफी डिप्रेशन में था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी मिले पायेगी।

Related Articles

Back to top button