जंगल में दंपती के शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जंगल में लकड़ी लेने गये पति पत्नी का शव पहाड़ पर मिला ।

दोनों जंगल में लकड़ी लेने गये थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के शव को आज पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । घटना मऊ इलाके के चंदई गांव की है। यहां रहने वाले पति-पत्नी का शव पंचमुरा पहाड़ के पास मिला है। मंगलवार की दोपहर को पति-पत्नी जंगल से लकड़ी लेने गए थे।

देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जंगल में जाकर खोजबीन की तो दोनों पहाड़ के पास मृत अवस्था में मिले। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button