नहीं रहीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, कैंसर ने ली जान…..
August 20, 2018
नई दिल्ली, बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस की कैंसर ने जान ले ली है. इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुजाता का निधन हो गया है. चौथी स्टेज पर पहुंच चुके कैंसर से जूझ रही सुजाता ने अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के निधन की खबर की पुष्टि उनकी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर की.
20 अगस्त की रात करीब 12.41 बजे ट्वीट करते हुए सुचित्रा ने लिखा, हम सबकी चहेती सुजाता कुमार हम सबको शून्य में छोड़कर एक बेहतर जगह चली गई हैं. जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं हो सकती. इसके बाद एक ट्वीट कर सुचित्रा ने बताया कि सुजाता कुमार का अंतिम संस्कार 20 अगस्त यानी आज करीब 11 बजे होगा.
सुजाता का नाम लेते ही सभी को ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में उनका किरदार याद आता है. लेकिन उनका एक्टिंग करियर केवल इतना ही नहीं. उनके साथ होटल किंग्स्टन, बॉम्बे टॉकिंग जैसे टीवी शो के नाम जुड़े हैं. लेकिन फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने उन्हें एक पॉपुलर फेस बना दिया था. श्रीदेवी के साथ आई इस फिल्म के अलावा वह करण जौहर की ‘गोरी तेरे प्यार में’, आनंद एल राय की रांझणा में नजर आ चुकी हैं.