यूपी के इन कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ाई के लिये दिया एक दिन का वेतन

बस्ती, तन,मन,धन से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई की संकल्पबद्धता को जताते हुये पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने एक दिन के वेतन के एवज में 26 लाख रूपये से अधिक की धनराशि का चेक जिला प्रशासन को दिया।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुग्रीव गिरी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वासरस से निपटने के लिए जिले के 3294 सफाई कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन 26 लाख 64 हजार 600 रुपया का चेक जिला प्रशासन को प्रदान किया है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए सफाई कर्मचारी रातों दिन सफाई और निरोधक कार्यों में जुटे हुए हैं।

श्री गिरी ने कहा “ हम कर्मचारी जिस लायक हैं, अपने कामों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे। हम इतना तो जानते हैं कि आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहे तो बीमारी नहीं पनपने पाती। हमारा पूरा प्रयास होगा कि हम अपने क्षेत्रों में गंदगी नहीं होने दें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों पर डटे रहेंगे।”

Related Articles

Back to top button