सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये पूर्व आईपीएस अधिकारी

लखनऊ , पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने का एलान किया।

उन्होंने कहा कि श्री योगी ने जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से अवश्य ही चुनाव लड़ेंगे। यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमे वे गलत के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट करेंगे।

श्री ठाकुर ने कहा कि श्री योगी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये। वे इनके विरोध में चुनाव लड़ेंगे। उन्हें जितने भी वोट आयें पर वे यह अवश्य सुनिश्चित कर देंगे कि श्री योगी द्वारा आदर्श संहिता का पूर्ण वास्तविक अनुपालन किया जाये।

Related Articles

Back to top button