फिर से खाेल दिये गये दिल्ली के ये मेट्रो स्टेशन

नयी दिल्ली , नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जामिया समन्वय समिति की ओर से जय सिंह रोड पर पुलिस मुख्यालय तक प्रस्तावित मार्च के कारण साेमवार की शाम बंद किये गये मध्य दिल्ली के चार स्टेशनों को कुछ देर बाद फिर से खाेल दिया गया।

सीएए के मसले पर आंदोलन को देखते हुए उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन समेत नौ स्टेशनों को देर शाम को बंद कर दिया गया था। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर हालांकि इंटरचेंज की सुविधा बरकरार थी। यानी लोग यहां से दूसरे रूट पर मेट्रो बदल सकते थे।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया कि उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशनों के सभी प्रवेश एवं निकासी द्वारों को खोल दिया गया है। इससे पूर्व दिन में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सीएए समर्थकों एवं विरोधियों के बीच हिंसक झड़प को देखते हुए प्रभावित इलाकों के पांच मेट्रो स्टेशनों को पूरीतरह बंद कर दिया गया था।

हिंसक प्रदर्शनों एवं प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच भिड़ंत के बाद जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। वेलकम मेट्रो स्टेशन के आगे मेट्रो नहीं जा रही है।

दरअसल सीएए के समर्थन और इसके विरोध में जाफराबाद, मौजपुर एवं बाबरपुर में हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। कुछ जगहों पर दो गुटों में हिंसक झड़प भी हुई है। सुरक्षा कारणों से मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। बंद किए गए पांचों मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन का परिचालन स्थगित है। मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गयी जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।

Related Articles

Back to top button