चित्तौड़गढ़, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगानगर पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी को आज 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उदयपुर मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गंगरार पंचायत समिति में कनिष्ठ तकनीकि सहायक अनिल कुमार यादव का भेंसरोड़नगर पंचायत समिति में स्थानांतरण हो गया था। उसे कार्यमुक्त नहीं करने की एवज में खंड विकास अधिकारी रूपसिंह गुर्जर ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी और पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपये तुरंत मांगे।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो सही पाई गयी। इस पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर अनिल कुमार को रूपसिंह गुर्जर के पास उसके आवास पर भेजा जहां अनिल यादव ने गुर्जर को 50 हजार रुपये दिये जिसे उसने आलमारी में रख लिये। उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर गुर्जर को दबोंच लिया और आलमारी से रुपये बरामद कर लिये।