एम्स के इतिहास में पहली बार ये सेवायें की गईं, अनिश्चितकाल के लिए बंद
March 23, 2020
नयी दिल्ली, एम्स ने अपने इतिहास में पहली बार अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है जिसमें सभी नये और पुराने पंजीकरण शामिल हैं। यह आदेश 24 मार्च से प्रभाव में आएगा।
इससे पहले एम्स ने कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित सीधा ओपीडी पंजीकरण अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था। सोमवार को जारी नये परिपत्र में कहा गया ,‘‘ यह तय किया गया है कि एम्स अस्पताल और उसके सभी केंद्रों पर सभी नये और पुराने मरीजों के रजिस्ट्रेशन और विशेष सेवाओं समेत सभी ओपीडी सेवायें 24 मार्च से आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।’’
एम्स ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी करके सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला किया था। इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जायेंगी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आरएमएल और सफदरजंग ने भी सभी गैर-जरूरी सर्जरी टाल दी हैं और ओपीडी सीमित तरीके से चल रही हैं।