Breaking News

फंसे लोगों को उनके घर पहुंचा रहीं ये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

नयी दिल्ली , भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को उनके गृहक्षेत्र में पहुंचाने के लिए अब तक 45 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायीं हैं तथा आज रात एक दर्जन से अधिक गाड़ियां चलने की उम्मीद है।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अभी तक 45 विशेष ट्रेनें परिचालित हो चुकी हैं जबकि लगभग 13 अन्य ट्रेनें आज बेंगलुरु, सूरत, साबरमती, वडोदरा, अकोला, कोटा आदि स्थानों से उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के लिए चलायीं जा सकतीं हैं।

श्रमिक दिवस के मौके पर सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों एवं छोटे कामगारों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था जिसके तहत पहले दिन शुक्रवार एक मई की शाम छह गाड़ियां चलायीं गयीं थीं।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकारों के अनुरोध पर ये स्पेशल ट्रेनें एक स्थान से दूसरे स्थान तक सीधे चलायीं जा रहीं हैं और यात्रियों को पहुंचाने के लिए मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जा रहा है। रेलवे एवं राज्य सरकारों ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सुचारु रूप से परिचालन एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। सरकार ने तय किया है कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। चूंकि इन्हें राज्यों के अनुरोध पर चलाया जा रहा है इसलिये रेलवे को राज्य सरकारें भुगतान करेंगी।