हैदराबाद, तेलुगू टेलीविजन अभिनेत्री श्रावणी ने कथित तौर पर मंगलवार रात यहां आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि श्रावणी हैदराबाद में एस. आर. नगर थाना क्षेत्र के मधुरा नगर स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकी पायी गयी। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिला की निवासी श्रावणी ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया था और वर्तमान समय में वह ‘मनसू ममता’ तथा ‘मौना रगम’ धारावाहिक में काम कर रही थीं।
पुलिस ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया है। उधर श्रावणी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति उसे परेशान कर रहा था और उससे जबरन पैसे की उगाही कर रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।