Breaking News

यह कंपनी होम शेफ (रसोइये) को देती है घर से काम करने की सुविधा?

नयी दिल्ली, खाने-पीने का सामान ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाली कंपनी होमफूडी की योजना अगले दो साल में देश के दस शहरों में विस्तार की है। कंपनी इसके लिए धन जुटाने की संभावना भी तलाश रही है।

यह स्टार्टअप कंपनी होम शेफ (रसोइये) को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा देती है। घर में बने खाने-पीने के सामान की आपूर्ति लोगों को की जाती है।

होमफूडी के संस्थापक एवं निदेशक नरेंद्र सिंह दहिया ने कहा, ‘‘हम अगले दो साल में बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद सहित दस शहरों में विस्तार की तैयारी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि उस समय तक हमारे प्लेटफॉर्म पर एक लाख से अधिक होम शेफ होंगे। दहिया ने कहा कि कंपनी विस्तार के लिए 50 लाख डॉलर यानी 37 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

होमफूडी ने कहा कि उसके मंच पर सभी होम शेफ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से प्रमाणित हैं। फिलहाल करीब 200 होम शेफ कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। अभी कंपनी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में सेवाएं दे रही है।