वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने दावा किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का टीका सबसे पहले अमेरिका बनाएगा।
श्री ओ ब्रायन ने एक न्यूज कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम सबसे पहले कोरोना का टीका बनाने जा रहे है। हम थेरेपी और टीका बनाने के लिए जबरदस्त काम कर रहे हैं और एक बार जब हम कोरोना के टीके को बना लेंगे तो उसे केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के साथ साझा करेंगे।” उन्होंने हालांकि इस बात से इन्कार नहीं किया है कि चीन अपने लिए वैक्सीन चुराने की कोशिश करेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा सामने आया है कि चीन तकनीकी को खोजने की जासूसी में लगा हुआ है जिसमें हम टीका और चिकित्सा दोनों के लिए काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और देश में अबतक इस वायरस की चपेट में आने से 97,211 लोगों की मौत हो चुकी है।