नयी दिल्ली , सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी और देश में इसे रोकने के लिए जारी अभियान को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन को तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया है जबकि उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे को सूचना प्रसारण सचिव का कार्यभार भी दिया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आज यहां 23 नये सचिवों की नियुक्ति तथा 10 अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को विशेष सचिव के रूप में पदोन्नति के आदेश जारी किये। आदेश के अनुसार आंध्र प्रदेश कैडर की 1985 बैच की श्रीमती सूदन को 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होना था लेकिन उनको तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया है और वह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव के रूप में ही काम करतीं रहेंगी।
बिहार कैडर एवं 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) एवं वर्तमान सूचना प्रसारण सचिव रवि मित्तल को स्थानांतरित किया गया है और उन्हें युवा मामलों एवं खेल विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे को सूचना प्रसारण सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री खरे 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं।