लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दिन पैदा हुये ‘खंजाची’ नामक बच्चे का पांचवा जन्मदिन पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को मनाया।
पार्टी के प्रदेश दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अखिलेश ने ‘खंजाची’ का मुंह मीठा कराया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा और साइकिल भेंट की। बाद में पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बच्चे को नोट एवं अन्य उपहार भेंट किये। इस मौके पर बच्चे की मां भी उपस्थित थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के दौरान कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में एक बैंक में नोट बदलवाने के लिये लगी लाइन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम अखिलेश ने खंजाची रखा था। तब से हर साल अखिलेश बच्चे का जन्मदिन मनाते रहे हैं।