लखनऊ,पुलिस वीक के दौरान आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में काडर प्रबंधन का मुद्दा छाया रहा, कहा गया कि आईपीएस अफसरों के काडर रिव्यू में संतुलन न होने की वजह से कई दिक्कतें आती हैं. जैसे हर वर्ष एक समान काडर न होने की वजह से पद कम या अधिक होना.
आईपीएस एसोसिएशन की बैठक के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. डीजी ट्रेनिंग गोपाल गुप्ता एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए. यह पद काफी समय से खाली था. इनके अलावा आदित्य मिश्र उपाध्यक्ष, नीलाब्जा चौधरी सचिव तथा सभाराज सिंह व अभिषेक यादव सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
आईपीएस एसोसिएशन की बैठक के दौरान काडर प्रबंधन का मुद्दा छाया रहा. आईपीएस अफसरों ने कहा कि काडर रिव्यू में संतुलन न होने की वजह से कई दिक्कतें आती हैं. जैसे हर वर्ष एक समान काडर न होने की वजह से पद कम या अधिक होना. अधिकारियों की समय पर तैनाती न होना. अधिकारियों ने इसके लिए पिछले कुछ वर्षों के काडर व पोस्टिंग के आंकड़े भी रखे. कहा गया कि 2019 में काडर रिव्यू होना है. ऐसे में इस बार काडर रिव्यू वैज्ञानिक आधार पर किया जाए.
आईपीएस अफसरों ने विभाग के अराजपत्रित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वीकली ऑफ की वकालत करते हुए उनके कार्य की एक तय अवधि लागू किए जाने की बात उठाई. बैठक में कहा गया कि नए आईपीएस अधिकारियों के लिए संरक्षक (मेंटर डीजी, आईजी, डीआईजी स्तर के) निश्चित किए जाएं जो उनका मार्गदर्शन करेंगे.