Breaking News

2,000 रुपये के नोट को लेकर बैंको को ये नया आदेश, मचा हड़कंप ?

नई दिल्ली, 2,000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर बाजार गर्म है। कारण है सरकारी बैंक के कर्मचारियों को जारी लिखित आदेश ?

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित में आदेश जारी कर कहा है कि वे 2,000 रुपये  के नोट ग्राहकों को न दें। इसके अलावा एटीएम में भी इन्हें न डाला जाए। बैंक अधिकारियों को एटीएम में 500 के अलावा 200 और 100 रुपये के नोट डाले जाने का आदेश जारी किया गया है।

ईमेल के जरिए बैंककर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे निकासी के लिए आने वाले ग्राहकों को 2,000 की बजाय दूसरे नोट दें। इसके अलावा एटीएम में भी इन्हें न भरा जाए। हालांकि ग्राहकों के लिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बैंक की ओर से जारी आदेश में ग्राहकों से 2,000 के नोट को स्वीकार करने को कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार एेसा करने के पीछे बड़ा कारण नकली करेंसी है।  नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में 2,000 रुपये के नकली नोटों के भारी मात्रा मे प्रचलन मे आने की बात कही गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया  कि कुल बरामद किए गए नकली नोटों में 56 फीसदी हिस्सा 2,000 रुपये के नोटों का है।