शिकागो, संघीय उड्डयन प्रशासन ने शुक्रवार को शीतकालीन तूफान को देखते हुए शिकागो के ओ हारे हवाईअड्डे पर आने वाली और यहां से रवाना होने वाली उड़ानों पर कई घंटों के लिए रोक लगा दी।
इस तूफान की वजह से मिडवेस्ट के बड़े हिस्से में स्कूल, विश्वविद्यालय और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया। हालांकि शुक्रवार को रात नौ बजकर 45 मिनट पर आवागमन बहाल किया लेकिन तब तक सैंकड़ों उड़ानें रद्द हो चुकी थीं। ओ हारे देश के व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक है।
शुक्रवार को डेल्टा एयरलाइन का एक विमान कंसास सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बर्फ की वजह से फिसल गया था। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।