1200 से अधिक मजदूरों के लेकर आंध्र प्रदेश से यूपी आयी ये स्पेशल ट्रेन

बाराबंकी, आंध्र प्रदेश से 1200 से अधिक मजदूरों के लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंची स्टेशन पहुंची।

जिलाअधिकारी डॉ0आदर्श सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 सौ से अधिक किसानों श्रमिकों को लेकर जब ट्रेन बाराबंकी पहुंची तो प्रशासन और चिकित्सा टीम ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । उसके बाद राज्य परिवहन निगम को सैनिटाइज करके श्रमिकों को बाराबंकी के अलावा हरदोई, हाथरस, अमेठी और लखनऊ भेज दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके खाने की व्यवस्था की गई है । ट्रेने जब बाराबंकी स्टेशन पहुंची तो वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button