Breaking News

समाजवादी नेता, जार्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन

नई दिल्ली,  समाजवादी नेता व पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली में उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली.  वह काफी समय से बीमार चल रहे थे.

दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका निधन हुआ है. यहां उनका काफी समय से इलाज चल रहा था. फर्नांडिस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें कुछ याद नहीं रहता था.

जॉर्ज फ़र्नान्डिस का  जन्म 3 जून 1930 को हुआ.  वे श्रमिक संगठन के बड़े नेता, तथा पत्रकार थे. वे राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। जॉर्ज फर्नांडीस ने 1967 से 2004 तक 9 लोकसभा चुनाव जीते. उन्होने समता पार्टी की स्थापना की.  चौदहवीं लोकसभा में वे मुजफ़्फ़रपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर सांसद चुने गए.

 1974 की रेल हड़ताल के बाद वह कद्दावर नेता के तौर पर उभरे और उन्होंने बेबाकी के साथ इमर्जेंसी लगाए जाने का विरोध किया था. 1977 में, आपातकाल हटा दिए जाने के बाद, फर्नांडीस ने  बिहार में मुजफ्फरपुर सीट जीती और उन्हें इंडस्ट्रीज के केंद्रीय मंत्री नियुक्त किया गया. जार्ज फर्नांडिज रक्षा, उद्योग , संचार और रेल मंत्री भी रहे थे.

केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने निवेश के उल्लंघन के कारण, अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों आईबीएम और कोका-कोला को देश छोड़ने का आदेश दिया.

वह 1989 से 1990 तक रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोंकण रेलवे परियोजना के पीछे प्रेरणा शक्ति थीं। वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार (1998-2004) में रक्षा मंत्री थे।