लखनऊ , भारत के ही एक राज्य मे पिछले 15 दिनों में छठी बार भूकंप आया है।
मिजोरम के चम्फाई जिले में शुक्रवार दोपहर 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। पिछले 15 दिनों में राज्य में यह छठा भूकंप था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप दोपहर करीब दो बज कर 35 मिनट पर आया। इसका केंद्र चम्फाई के 52 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। इसकी गहराई 25 किमी थी।
चम्फाई की उपायुक्त मारिया सीटी जुआली ने बताया कि भूकंप से हुई हानि का आकलन अभी नहीं किया जा सकता है क्योंकि कुछ गांवों तक नहीं पहुंचा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित गांवों से सूचना जुटा रहा है।
उन्होंने कहा कि वह अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित गांवों का शनिवार को दौरा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य के चम्फाई, सैतुअल और सेरछिप जिलों में 18 से 24 जून के बीच सिलसिलेवार भूकंप आये हैं।