फर्रूखाबाद , रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन होकर कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन सात अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।
यह जानकारी रेलवे प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान पिछले करीब छह माह से बन्द सामान्य ट्रेनों के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेशल ट्रेनों के शुरू किये जाने के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के फर्रूखाबाद जंकशन स्टेशन से होकर चलने वाली कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा 22243/22244 सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन सात अक्टूबर बुधवार से नये नम्बर 02443/02444 से स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालन शुरू हो जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर सेन्ट्रल से 02243 स्पेशल सुपरफास्ट साप्ताहिक 7 अक्टूबर बुधवार शाम 18ः20 बजे बान्द्रा के लिये रवाना होगी। जो फर्रूखाबाद में 21ः10 बजे पहुंची और मिनट बाद बान्द्रा के लिये रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन संख्या 02244 बान्द्रा से नौ अक्टूबर शुक्रवार को कानपुर सेन्ट्रल के लिये रवाना होगी जो फर्रूखाबाद में तड़के 04ः47 बजे आने के बाद 04ः52 पर कानपुर के लिये रवाना हो जाएगी।