इस बार इलाहाबाद कुंभ मेला होगा कुछ खास, महिलाओं के लिए बनेंगे पिंक टॉयलेट
October 11, 2018
इलाहाबाद, संगम नगरी इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रशासन ने मेला क्षेत्र के क्षेत्रफल में भारी इजाफा किया है. मेले के दौरान साफ-सफाई के इंतजाम को खास तवज्जो दी जा रही है. इसी सिलसिले में नगर निगम ने दो सौ टॉयलेट बनाने जा रहा है. साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट अलग से बनाए जाएंगे.
कुंभ उत्सव के दौरान नगर में स्वच्छता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसी के मद्देनजर नगर निगम इलाहाबाद ने कुम्भ के दौरान हर पांच सौ मीटर के दायरे में लोगों को टॉयलेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा है.
शहर में दो सौ माडर्न टॉयलेट बनाए जा रहे हैं, वहीं सीएसआर के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं के लिए 15 पिंक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे. मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के मुताबिक पिंक टॉयलेट का संचालन भी पूरी तरह से ही महिलाएं ही करेंगी. मेले के दौरान शहर के एंट्री प्वांट्स और संगम नोज पर मोबाइल टॉयलेट भी लगाये जायेंगे. निगम का मकसद है कि जैसे इलाहाबाद शहर को ओडीएफ घोषित किया गया है, उसी तरह से कुंभ मेले को ओडीएफ घोषित कराया जा सके.