Breaking News

चुनाव परिणाम से भाजपा आत्ममुग्ध न हो, दो राज्यों में उसने सत्ता गंवाई- शशि थरूर

shashi-tharoor_0_0_0-580x350नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों को 2019 के आम चुनाव की तैयारी के रूप में देखे जाने संबंधी चर्चा के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस जीत से आत्ममुग्ध होने की आवश्यकता नहीं है।
थरूर ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहाकि ष्पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इनमें से दो राज्यों में भाजपा सत्ता में थी। दोनों राज्य वह हारी है। उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के परिणामों से उसे 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए गफलत पालने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के कल आए परिणाम में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन गोवा और पंजाब में उसे सत्ता खोनी पडी है।
पंजाब में भाजपा अकाली गठबंधन की सरकार ही नहीं गयी है बल्कि यह दोनों दल 117 सदस्यों वाली विधानसभा में महज 18 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। गोवा में भी उसने सत्ता खोयी है और वहां 40 सदस्यों वाली विधानसभा में उसे महज 13 सीटें मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *