ये यूनिवर्सिटी मनाएगी 14 फरवरी को वैलेंटाइन नहीं सिस्टर्स डे….
January 14, 2019
नई दिल्ली,एक विश्वविद्यालय में इस बार 14 फरवरी को सिस्टर्स-डे मनाने का ऐलान किया है.पाकिस्तान विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह जानकारी दी है. डॉन न्यूज ने खबर दी है फैसलाबाद के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जफर इकबाल रंधावा और अन्य निर्णय करने वालों ने तय किया है कि छात्राओं को स्कार्फ और अबाया तोहफे में दिया जा सकते है.
कुलपति का मानना है कि यह पाकिस्तान की तहज़ीब और इस्लाम के मुताबिक है. दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग, अभिवादन और तोहफों के साथ अपने प्यार का इज़हार करते हैं.रंधावा ने कहा कि विश्वविद्यालय ‘इस्लामी रिवायतों को बढ़ावा देने के लिए’ 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे’ मनाएगा. डॉन न्यूज टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि ‘सिस्टर्स डे’ मनाने का उनका सुझाव काम करेगा या नहीं.
कुलपति ने कहा कि हालांकि कुछ मुस्लिमों ने वैलेंटाइन डे को खतरे में बदल दिया है. मेरा मानना है कि अगर खतरा है तो इसे मौके में बदलें. उन्होंने दावा किया कि सिस्टर्स डे मनाने से लोगों को यह एहसास होगा कि पाकिस्तान में बहनों को कितना प्यार मिलता है. रंधावा ने कहा, ‘भाई और बहन के प्यार से बड़ा क्या कोई प्यार है?’ सिस्टर्स डे पति-पत्नी के प्यार से बड़ा है.