Breaking News

इस राज्य में आने वालों को ई-पास लेना होगा

विजयवाड़ा, कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग के जरिये आंध्र प्रदेश में आने वाले लोगों को ई-पास लेना होगा।

राज्य के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अन्य राज्यों से आंध्र में आने वाले लोगों को ई-पास रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अंतर राज्य यात्रियों पर प्रतिबंध अगला निर्णय होने तक जारी रहेगा।

श्री सवांग ने कहा कि ई-पास स्पंदाना पोर्टल के जरिये हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा,“जिन राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले कम हैं वहां से आने वालों को घरों में क्वारंटीन में जाना चाहिए। जिन राज्यों में कोरोना का फैलाव अधिक है वहां से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन में जाना चाहिए तथा उन्हें अपनी जांच भी करानी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने वालों को अस्पताल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि वे कोरोना से संक्रमित नहीं पाये जाते हैं तो उन्हें सात दिनों के घर क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अगला आदेश आने तक सीमाओं पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना से 3679 संक्रमित हुए हैं तथा 62 लोगों की मौत हो चुकी है।